एमडीयू में जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप कल से
रोहतक। एमडीयू में 13 से 16 फरवरी तक एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा की ओर से 46वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कुलदीप सिंह दलाल ने बताया कि हरियाणा में पहली बार अंडर-20 चैंपियनशिप होगी। इससे पहले वर्ष 2004 में सीनियर वर्ग की चैंपियनशिप कुरुक्षेत्र में हुई थी। प्रतियोगिता में देशभर की 29 टीमों के खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। एक टीम साई की भी शामिल रहेग
प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं कुछ टीमों में प्रो-कबड्डी के खिलाड़ी भी हैं। चैंपियनशिप का शुभारंभप्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज व खेल मंत्री संदीप सिंह 13 फरवरी को करेंगे। जबकि 16 फरवरी को समापन समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। यहां पदश्री सुनील डबास समेत प्रदेश के 16 द्रोणाचार्य अवॉर्डी, अर्जुन अवॉर्डी व भीम अवॉर्डी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर एमडीयू खेल निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल, एसोसिएशन जिला अध्यक्ष अनिल राठी, बलवान सिंह, नवीन कोच, नरेश हुड्डा कोच, विनोद कुमार मौजूद रहे।