इंफ्यूजन-20 नॉन स्टॉप कार्निवल में पहले दिन राहुल सुब्रमन्यम की लाइव कॉमेडी ने गुदगुदाया

 


इंफ्यूजन-20 नॉन स्टॉप कार्निवल में पहले दिन राहुल सुब्रमन्यम की लाइव कॉमेडी ने गुदगुदाया


आईआईएम में इन्फ्यूजन-20 नॉन स्टॉप कार्निवल वीरवार आधी रात से ही शुरू हो गया है। 72 घंटे नॉन स्टॉप कार्निवल की शुरुआत साइलेेंट डिस्को से कराई गई। इसमें हैंडफोन लगाकर छात्र-छात्राएं खूब थिरके। वहीं शुक्रवार को सुबह 10 बजे कार्निवल का शुभारंभ हुआ। इसकी शुरुआत फूड फेस्ट व उड़ान से हुई। कार्निवल में छात्र लो लाइट फोटोग्राफी का लुत्फ उठाते नजर आए। रात को कामेडी नाइट्स में राहुल सुब्रमन्यम ने दर्शकों को अपनी कामेडी से गुदगुदाया। 19 जनवरी तक चलने वाले इन नॉन स्टाप कार्निवल में सांस्कृतिक, खेल, प्रबंध से संबंधित अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। इसमें देशभर के 250 बिजनेस स्कूलों के प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। किस्सा बैंड ने अपने मधुर संगीत के साथ सबको मंत्रमुग्ध किया। दूसरे दिन कार्निवल में स्टार नाइट खास रहेगी।


 

कार्निवल में मिस्टर ऐंड मिस इन्फ्यूजन के लिए 19 प्रतिभागियों ने अपने हुनर की बाजी लगाई। इस दौरान सोशल मीडिया राउंड में प्रतिभागियों पर सोशल मीडिया के यूज और मिस यूज पर कटाक्ष करते हुए पोस्टर डिस्पले कि ए। रैंपवॉक राउंड में प्रतिभागियाें ने अपनी अदाओं से खूबसूरती से ज्यूरी को लुभाया। टैलेंट राउंड में डांस, गिटार, सिंगिंग और पुशअप से युवाओं ने अपना टैलेंट दिखाया। दिल्ली से लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा अनुष्का ने ...लेट मी लव यू सॉन्ग की गिटार पर बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए सभी को झूमने पर मजबूर किया। इसमें एक 30 सेकेंड में उंगलियों पर 10 पुशअप करके शुभम राठी मिस्टर इन्फ्यूजन तो घूमर करके निशा देवतिया मिस इन्फ्यूजन बनी।
एलजीबीटीक्यू थीम से दर्शाए मनोभाव
सेक्शन 377 एक्ट के अंडर रूल पास हुआ था, जिसमें एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी को मान्यता दी गई है। जेआईआईटी दिल्ली के विद्यार्थियों ने फैशन शो में जाह्नवी गोयल की कोरियोग्राफी में एलजीबीटीक्यू थीम के जरिए दर्शाया कि यह भी आम इंसान हैं, इनकी भी भावनाएं होती हैं, इसलिए समाज इन्हें अन्यथा न लें। इसमें टैग लाइनें लिखे स्लोगन भी रहे (...आई एम नोट ए जोक लव इज लव)। समाज में इनको अलग नजरिए से देखा जाता है। 11 कलाकारों ने मंच पर इनके मनोभावो को बखूबी दर्शाया। इसमें बॉडी शेमिंग, स्लट शेमिंग और एसिड अटैक जैसे ज्वलंत मुद्दों को भी उठाया गया। इसके अलावा गलगोटिया कॉलेज की टीम ने सिंटिलेशन व ग्लैमर अति टीम ने भी अघोरी व सेवन सेंन्स मुद्दे को बखूबी शो में दिखाया। इस दौरान एक अघोरी ने जीवन-मृत्यु पर काबू पाकर जोंबिज, डेड मैन, डेविल, डेड वुमन को काबू पर किया। कोरियोग्राफर मुकुंत ठाकुर ने बताया कि इस एक्ट के माध्यम से अघोरियों की शक्ति की यूज और मियूज को दिखा गया है।
टॉप बिजनेस स्कूलों ने लिया हिस्सा
कार्निवल में पहला दौर उड़ान बी-प्लान समिट का रहा। इसमें विभिन्न प्रबंधन कार्यक्रमों और केस स्टडी प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया, जिनमें आईआईएम बंगलुरू, आईआईएम काशीपुर, आईआईएम नई दिल्ली, एससीएमएचआरडी और आईआईएम नागपुर के टॉप बिजनेस स्कूलों ने भाग लिया। आईआईएम रोहतक में चल रहे इन्फ्यूजन-20 नॉन स्टॉप कार्निवल में देशभर के 20 आईआईएम इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।
आज ऐसे चलेगा मिनट टू मिनट इंफ्यूजन-20
समय कार्यक्रम
सुबह 12 से 2 बजे तक पाइट्स ऑफ आर
सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक मिनी मैराथन
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एलुमिनिटी
सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक मॉडल यूनाइटेड नेशंस
दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक बैटल ऑफ बैंड्स
शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक बॉलीवुड नाइट (दर्शन रावल लाइव)
रात 10 बजे से 12 बजे तक फूड फेस्ट